अस्पताल के औचक निरीक्षण में मिली गंदगी- डिप्टी CM ने उठाई झाड़ू और..

अस्पताल के औचक निरीक्षण में मिली गंदगी- डिप्टी CM ने उठाई झाड़ू और..

प्रयागराज। बेली हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे राज्य के डिप्टी सीएम को जब चिकित्सालय में जगह-जगह गंदगी का साम्राज्य दिखाई दिया तो उन्होंने अफसरों को फटकार लगाते हुए खुद ही अपने हाथ में झाड़ू थामी और अस्पताल की साफ-सफाई करने लगे। डिप्टी सीएम को साफ सफाई करते हुए देख अफसरों के हाथ पांव फूल गए और अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज एवं तीमारदार डिप्टी सीएम को सफाई के प्रति सचेत देख वाह-वाह कर उठे।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सवेरे के समय दिन निकलते ही प्रयागराज के बेली अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। जैसे ही डिप्टी सीएम ने अस्पताल में अपना पांव धरा तो जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए दिखाई दिए। उपमुख्यमंत्री को यह देख बुरी तरह से गुस्सा आ गया। ट्रामा सेंटर में गंदगी पसरी हुई देख डिप्टी सीएम कुछ कहने सुनने के बजाय तुरंत सफाई कर्मी की भूमिका में आ गए और खोज खोज कर झाड़ू की सहायता से धूल मिट्टी साफ करने लगे।

इस दौरान डिप्टी सीएम ने अस्पताल के अफसरों को भी जमकर फटकार लगाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। डिप्टी सीएम ने प्लास्टर कक्ष एवं लेबोरेटरी कक्ष में ताला लगा होने पर सीएमएस डॉ शारदा चौधरी की जमकर क्लास ली और नाराजगी जताते हुए मरीजों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अस्पताल के पंजीकरण काउंटर एवं अन्य कक्षो में गंदगी मिलने पर डिप्टी सीएम ने संबंधित कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। ब्लड बैंक में प्रभारी डॉ उत्तम यादव के कक्ष में पहुंचे डिप्टी सीएम को जब वहां भी गंदगी मिली तो उन्होंने अपना माथा पकड़ा और अफसरों की जमकर क्लास ली। कुल मिलाकर डिप्टी सीएम जब तक अस्पताल परिसर में रहे तब तक उन्हें चारों तरफ ए व्यवस्थाएं मिलती रही।

epmty
epmty
Top