डिंपल यादव ने किया मैनपुरी में जीत का दावा

डिंपल यादव ने किया मैनपुरी में जीत का दावा

मैनपुरी के कुस्मरा कस्बे में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची सपा उम्मीदवार डिंपल यादव। वहा पर मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्हें यहां भारी जन समर्थन मिल रहा है।

मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवार डिंपल यादव ने चुनाव में अपनी जीत का दावा किया लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से है।उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन उन्हें नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की वजह से मिल रहा है। नेताजी ने इस क्षेत्र के लोगों के लिए समर्पित होकर काम किया, जिसकी वजह से उन्हें भी इस क्षेत्र में सम्मान मिल रहा है। बीजेपी की जीत का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों में इस क्षेत्र में दो पैसे का भी काम नहीं हुआ है, कई नई सड़कें नहीं बनी हैं, जनता यह सब देख रही है।

गौरतलब है मैनपुरी लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के सामने बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को उतारा है. मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई ये सीट समाजवादी पार्टी का अजेय दुर्ग रहा है। इस सीट से मुलायम सिंह यादव ने 1996 में पहला चुनाव लड़ा था। उसके बाद सपा को इस सीट से कभी कोई भी हरा नहीं पाया है। मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।



epmty
epmty
Top