उत्तराखंड पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री को मिला संतों का साथ- दिया आशीर्वाद

उत्तराखंड पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री को मिला संतों का साथ- दिया आशीर्वाद

हरिद्वार। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं, उन्हें साधु संतों का साथ मिला है‌। भारत माता पुरम स्थित पुरुषार्थ आश्रम पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महा मनीषी निरंजन स्वामी महाराज ने अपना आशीर्वाद दिया है।

शनिवार को उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण के साथ अचानक भारत माता पुरम स्थित पुरुषार्थ आश्रम पहुंचकर अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज से भेंट की और सनातन धर्म के मुद्दों पर चर्चा की।

आश्रम में पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं आचार्य बालकृष्ण का निरंजन स्वामी महाराज ने फूल माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। निरंजन स्वामी महाराज ने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज सनातन धर्म की रीढ़ है। वह भारत समेत विदेशों में भी धर्म एवं संस्कृति की पताका को पहरा रहे हैं, जिससे सनातन विरोधी ताकते उनके खिलाफ खड़ी हो रही है। लेकिन समस्त संत समाज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ है और उनके कदम से कदम मिलाकर दिन रात उनके साथ खड़ा हुआ है। हम सभी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की दीर्घायु की कामना करते हैं।

epmty
epmty
Top