धामी चंपावत से करेंगे नामांकन, कांग्रेस नहीं तय कर पाई प्रत्याशी

धामी चंपावत से करेंगे नामांकन, कांग्रेस नहीं तय कर पाई प्रत्याशी

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी होंगे। वह आगामी नौ मई को नामांकन करेंगे। अभी तक कांग्रेस या किसी अन्य दल ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने गुरुवार को नयी दिल्ली में चंपावत सीट के प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा की। इसके बाद चंपावत सीट पर भाजपा के मुख्य चुनाव संयोजक और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नौ मई को नामांकन करेंगे। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है। चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है।

चंपावत सीट में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि व पूर्व विधायक गहतोड़ी ने बताया कि नामांकन में सभी मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं, आम लोग भी मुख्यमंत्री को रिकार्ड वोटों से विजयी बनाने के लिए जुटे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रत्याशी खड़ा न कर नई नजीर पेश करने की सभी दलों से अपील की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने से इलाके में विकास की नई इबारत रची जाएगी।

दूसरी ओर, चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। नामांकन पत्र 11 मई तक जमा किए जा सकेंगे।

कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशी का निश्चय नहीं कर सकी है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत का कहना है कि पार्ट शुक्रवार तक उम्मीदवार के नाम का एलान कर देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी इस उपचुनाव को हल्के में नहीं लेगी, बल्कि भाजपा के दावे और हकीकत को लोगों के सामने रखेगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top