सपा को समाप्तवादी पार्टी बता बोले मंत्री- अखिलेश की शह पर बोल रहे....

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी बताते हुए कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य खुद नहीं बल्कि अखिलेश यादव की सैर पर बोल रहे हैं।

बृहस्पतिवार को प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित की गई। भव्य परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण करते हुए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी में स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से रामचरितमानस को लेकर दिए बयान की निंदा करते हुए पूर्व मंत्री को विक्षिप्त व्यक्ति बताया और कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जो कुछ भी बोल रहे हैं वह खुद नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की शह पर कह रहे हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी कहां है।