डिप्टी सीएम 3 जून को आएंगे मुजफ्फरनगर- करेंगे स्थलीय निरीक्षण

डिप्टी सीएम 3 जून को आएंगे मुजफ्फरनगर- करेंगे स्थलीय निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 3 जून को मुजफ्फरनगर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे रुपेंद्र सैनी के आवास पर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर परिजनों को सांत्वना देंगे। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य के 3 जून को जनपद आगमन का कार्यक्रम जारी किया गया है। शासन की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 3 जून को 10:00 बजे लामार्टिनियर लखनऊ ग्राम से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन के लिए प्रस्थान करेंगे।


। 11 बजकर 30 मिनट पर डिप्टी सीएम का उड़न खटोला सिविल लाइन मुजफ्फरनगर में लैंड होगा। 11 बजकर 35 मिनट पर डिप्टी सीएम कार द्वारा भारतीय जनता पार्टी के गांधीनगर स्थित दफ्तर की ओर प्रस्थान करेंगे। 11 बजकर 40 मिनट पर भाजपा के दफ्तर पहुंचे डिप्टी सीएम वहां पर पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव एवं अन्य मुद्दों पर बातचीत कर रणनीति तैयार करेंगे। 12 बजकर 40 मिनट पर डिप्टी सीएम स्टाफ कार के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर पहुंचेंगे। 12:45 पर डिप्टी चीफ मिनिस्टर जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे इसके बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होने के बाद डिप्टी चीफ मिनिस्टर जनपद की विकासशील एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

2:05 पर डिप्टी सीएम स्टाफ कार से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे रुपेंद्र सैनी के सुमन विहार स्थित आवास की ओर प्रस्थान करेंगे, जहां डिप्टी सीएम रूपेंद्र सैनी के पिताजी के निधन से शोकाकुल परिवार को सांत्वना देंगे। 2:30 पर डिप्टी सीएम कार द्वारा पुलिस लाइन पहुंचेंगे और यहां से 2:45 पर उड़न खटोले में सवार होकर राजधानी लखनऊ के लिए उड़ जाएंगे।

epmty
epmty
Top