केजरीवाल का देशभक्ति बजट

केजरीवाल का देशभक्ति बजट

नई दिल्ली। अरविन्द केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी दिल्ली से बाहर भी पैर पसार रही है। अभी गुजरात के निकाय चुनावों में उसका प्रदर्शन चर्चा का विषय बना है। दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने के पीछे भी यही कारण है कि लोगों को केजरीवाल से कुछ उम्मीदें तो हैं। विधानसभा चुनाव और बाद में कोरोना काल में सरकार ने जनता से जो वादे किये, उनको 2021-22 के बजट में मूर्तरूप दिया गया है। केजरीवाल का यह देशभक्ति बजट है जो 9 मार्च को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पेश किया है। कोरोना संरक्षण के चलते ही मनीष सिसोदिया ने डिजिटल बजट पेश किया। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और यातायात जैसी सुविधाओं को आम आदमी पार्टी ने जो वादे किये थे, उनको पूरा किया गया है। केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली की जनता को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगवाने की घोषणा की है।

कोविड में राजस्व घटने के बाद भी इस बार दिल्ली का सबसे बड़ा बजट पेश हुआ। दिल्ली सरकार के बजट में इस बार दिल्लीवासियों को मुफ्त कोरोना टीका देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा शिक्षा स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला सुरक्षा और योगा के प्रचार प्रसार को लेकर भी मनीष सिसोदिया बड़ा ऐलान किया हैं। दिल्ली सरकार ने इस बार आजादी के 75वें साल के चलते देशभक्ति बजट का नाम दिया है। इससे पहले सरकार 2015-16 स्वराज फिर 2018-19 में ग्रीन बजट की थीम से बजट पेश हो चुका है। बजट में आजादी के 75वें साल में 75 सप्ताह तक देशभक्ति कार्यक्रम की घोषणा बजट में की गयी है। वहीं, स्कूली शिक्षा को बढ़ाने के लिए सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा भी बजट में की गयी है।

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि मैं आजादी के 75वें वर्ष में सदन में इस बजट को स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए इसे देशभक्ति बजट के रूप में नामांकित करता हूं। आजादी के वीर शहीदों के सपनों को आगे बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है, दिल्ली सरकार 75 हफ्ते देशभक्ति महोत्सव मनाएगी। इसके तहत स्कूलों में देशभक्ति का पाठ्यक्रम। एक पीरियड देशभक्ति का भी होगा, ताकि बच्चों में देश के प्रति भक्ति की भावना पैदा की जा सके। देशभक्ति बजट के तहत दिल्ली सरकार ने शहीदों के परिजनों के लिए 26 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। दिल्ली में सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा के साथ-साथ आर्म्ड फोस्र्ड प्रिप्रेटरी एकेडमी खोलने का भी ऐलान किया। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि आज के इस देशभक्ति बजट को मैं इंडिया/75 के सेलिब्रेशन के साथ-साथ इंडिया/100 की भूमिका के रूप में भी रखना चाहूंगा।

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने से ठीक 75 सप्ताह पहले से ही, पूरी दिल्ली अभूतपूर्व तरीके से इस वर्ष को आन-बान-शान के साथ मनाएगी। इसके तहत आगामी 12 मार्च से देशभक्ति पूर्ण आयोजनों की श्रृंखला शुरू होगी। अगले 75 सप्ताह तक पूरी दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। सिर्फ दिल्ली ही नहीं, आजादी के आंदोलन में दिल्ली की भूमिका और पिछले 75 साल में दिल्ली की यात्रा और 2047 की दिल्ली के विजन को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। पूरी दिल्ली को तिरंगे से सजाया जाएगा। इसलिए सरकार पूरी दिल्ली में 500 स्थानों पर शानदार लहराते हुए तिरंगे स्थापित करेगी। इसके लिए बजट में 45 करोड़ की राशि का प्रस्ताव है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं ने कोरोना के सफल प्रबंधन को बेहतर बनाया। हमारे कोरोना वारियर्स को सलाम जिन्होंने दिल्ली और दिल्ली से बाहर के लोगों की सेवा की। दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालो में फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए 50 करोड़ का बजट दिया जा रहा है। अगले साल से दिल्ली में महिलाओं के लिए विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक की सफलता को देखते हुए सरकार यह नई पहल करने जा रही है। अब दिल्ली सरकार यह जिम्मेदारी निभाएगी कि राजधानी में रहने वाली हर महिला को स्वास्थ्य सुविधा मिले। दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में और सुधार के लिए सरकार अब क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान देगी। कोरोनाकाल से सीख लेकर दिल्ली में पहला वर्चुअल स्कूल खोला जाएगा। इस स्कूल में चहारदीवारी नहीं होगी, इसमें देश के किसी भी स्थान पर रहने वाले बच्चे, जो दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था के तहत पढ़ना चाहते हैं, शिक्षा ले सकेंगे। यह अपनी तरह का दुनिया में पहला वर्चुअल स्कूल होगा।

बजट भाषण में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में पढ़ने वाले बच्चे कट्टर देशभक्त, अच्छे इंसान और नौकरी के पीछे भागने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बने, इस दिशा शिक्षा के मॉडल पर काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने 15 हजार एक्ससिलेन्स स्कूल बनाने की घोषणा की है। हमारे लिए अच्छा है कि दिल्ली सरकार से सीखा। कोरोना ने शिक्षा में तकनीक को बढ़ावा दिया है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तय किया है कि वर्चुअल मॉडल स्कूल शुरू हों, जिसमें कोई ढांचा नहीं होगा, चहारदीवारी नहीं होगी, सब वर्चुअल होगा। यहां बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इसके लिए बजट में 16000 करोड़ से ज्यादा की राशि दी जा रही है।

आजादी के सौवें साल में दिल्ली में ओलंपिक खेल हों, सरकार ने यह सपना देखा है। दिल्ली में खेल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जा रहे हैं। अगले कुछ सालों में सरकार और भी व्यवस्थाएं करेगी। इसलिए हमारी सरकार का सपना है कि 25 साल के बाद यानी 2048 के ओलंपिक खेल दिल्ली में हों। हम इसका दावा कर सकें, इसके लिए दिल्ली में खेल की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस समय दिल्ली में प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपए में और सरकारी अस्पतालों में 60 साल से अधिक उम्र के अलावा गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में जब अगले फेज में आम लोगों के वैक्सीनेशन का नंबर आएगा तो दिल्ली सरकार उन्हें सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन देने का प्रावधान ला सकती है।

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ हुई थी। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के साल 2020-21 में किये गए कामों को गिनाया। केजरीवाल सरकार का मानना है कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था में सिकुड़न के बावजूद मुफ्त बिजली, पानी के अलावा महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी। केजरीवाल सरकार कोरोना काल में किए गए कामों को उपलब्धि मानती है। कोरोना काल में मरीजों को ऑक्सीमीटर मुहैया कराना, प्लाजमा बैंक स्थापित करना, झुग्गी के बदले गरीबों को पक्का मकान देने, लॉकडाउन के दौरान टैक्सी चालकों को आर्थिक सहायता और जरूरतमंद लोगों के लिए पके भोजन की व्यवस्था करने को केजरीवाल सरकार ने बड़ा काम माना है। दिल्ली में पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया। कोरोना से जूझ रही दिल्ली में मेडिकल सुविधाओं को विस्तार दिया गया।

टैक्सी और ऑटो टैक्सी चालकों को वित्तीय मदद और भोजन की सुविधा दी गई। इसी प्रकार 71 लाख लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया गया। दिल्ली के सकल घरेलू उत्पाद में 5।68 फीसद कमी हुई इसके बावजूद मुफ्त बिजली पानी के अलावा महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा जारी रखी। कोरोना काल में कामकाज की किल्लत झेल रहे लोगों को रोजगार देने के लिए वेब पोर्टल की शुरुआत की गई। उपराज्यपाल ने कहा इस प्रकार केजरीवाल की सरकार ने आपदाकाल में भी बेहतर कार्य किया है। (हिफी)

epmty
epmty
Top