कोरोना का सितम- गिरफ्त में आई CM की पत्नी

कोरोना का सितम- गिरफ्त में आई CM की पत्नी

मुंबई। सीएम उद्धव ठाकरे की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। गृहमंत्री पर लगे आरोपों के बाद सरकार पर आये संकट के बीच उनके बेटे आदित्य ठाकरे को कोराना ने अपनी चपेट में ले लिया। अब सीएम की पत्नी रश्मि ठाकरे भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सीएम उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे ने बीती 11 मार्च को मुंबई के जेजे अस्पताल में कोरोना के टीके की पहली खुराक ली थी। सोमवार रात को हुई कोविड-19 की जांच में सीएम की पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई है। उन्हें सीएम के सरकारी आवास वर्षा में आइसोलेशन पर रखा गया है।


गौरतलब है कि राज्य के पर्यटन मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने 2 दिन पहले ही बताया था कि वह जांच में संक्रमित पाए गए हैं। उधर बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को आदित्य ठाकरे के संपर्क में आए सभी लोगों का टेस्ट किया गया था। इसमें उनकी मां रश्मि ठाकरे पॉजिटिव पाई गई है। 11 मार्च को ही सीएम उद्धव ठाकरे ने पत्नी और अपनी मां के साथ जेजे अस्पताल में जाकर कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था।


उन्होंने को-वैक्सीन की डोज ली थी। हालांकि रश्मि ठाकरे को कोरोना के मामूली लक्षण है। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि सीएम आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है। लेकिन सभी नेगेटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना की लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को एक बार फिर से राज्य में 28000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामने सामने आए थे। हालांकि सोमवार को 24000 केस मिलने पर कुछ राहत महसूस महसूस की गई थी। लेकिन एक बार फिर से चिंताएं बढ़ गई है।



epmty
epmty
Top