कोरोना की आफत - एक हफ्ते के लिए राज्य में लॉकडाउन

नई दिल्ली। दिल्ली में 25000 से अधिक कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं, स्थिति यह है अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी लगातार हो रही है। दिल्ली की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1 हफ्ते के लिए दिल्ली में लॉकडाउन आज रात 10 बजे से लगाने का फैसला लिया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन का एलान का निर्णय लिया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छूट जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में अब लॉकडाउन लगा दिया गया है। दिल्ली में कम्प्लीट कर्फ्यू आज रात 10 बजे से एक हफ्ते तक जारी रहेगा। इस दौरान निजी दफ्तर के कर्मचारी घर से काम करेंगे । शादी में सीमित संख्या में मेहमान शामिल होंगे, मेडिकल सेवा के लिए पास की जरूरत नहीं होगी, अन्तर्राज्य परिवहन सेवा जारी रहेगी, सभी मॉल, जिम बंद रहेंगे, यात्री अपना टिकट दिखा कर आ जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में 100 बेड अभी खाली है। दिल्ली में बेड की कमी है। शादी की तैयारियां बहुत लोगों की हो चुकी है ऐसे लोगों को हम कर्फ्यू पास देंगे ताकि वह अपनी शादी निपटा सके। उसमे 50 लोग शामिल हो सकते है