कोरोना मरीजों को अब जाना होगा कोविड सेंटर-होम आइसोलेशन नही

कोरोना मरीजों को अब जाना होगा कोविड सेंटर-होम आइसोलेशन नही

मुंबई। कोरोना मरीजों की भीड़ के मद्देनजर सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया था कि कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा सकेंगे। मगर अब महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के घटते ग्राफ को देखते हुए और अस्पतालों में बढ़ती जगह को देखते हुए होम आइसोलेशन की सहूलियत को खत्म कर दिया है। मतलब साफ है अब आप घर पर आइसोलेशन में नहीं रह सकते।

सरकार द्वारा इस सहूलियत को खत्म करने का कारण भी बताया गया है। सरकार का कहना है कि भले ही केस कम हो रहे हो लेकिन सावधानियां बरतनी होगी। कई बार शिकायत मिल रही है कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज सही प्रकार से कोरोना की गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। वह अपने आसपास के लोगों के लिए भी निरंतर खतरा पैदा कर रहे है और आसपास के लोगों को भी संक्रमित कर रहे हैं। इसलिए लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए अब होम आइसोलेशन की सीमा को खत्म किया जा रहा है और मरीजों को अब कोविड सेंटर में रहकर ही अपना इलाज कराना होगा।

जाहिर है हम आइसोलेशन का खत्म करने का फैसला सरकार द्वारा तब लिया गया जब महाराष्ट्र में नए संक्रमित मामलों में काफी कमी देखी जा रही है। इसलिए अब अस्पतालों में दबाव कम है नए मरीजों को अस्पताल में एडमिट करने के लिए बाकायदा जगह भी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आज होम आइसोलेशन की सीमा को खत्म कर दिया।

epmty
epmty
Top