कांग्रेस का अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर चौतरफा हमला

कांग्रेस का अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर चौतरफा हमला

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर सोमवार को चौतरफा हमला किया और कहा कि यह योजना युवाओं के साथ अन्याय है, इसलिए इसे वापस लेकर सेना में भर्ती की परीक्षाएं पास कर चुके दो लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाना चाहिए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा तथा सचिन पायलट ने सरकार की अग्निवीर योजना के विरुद्ध आज से शुरू हुए पार्टी के अभियान का हिस्सा बनते हुए कहा कि पार्टी योजना से पीड़ित युवकों के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है और जो लोग इस अभियान में पार्टी के साथ हैं, वे दिए नंबर पर मिस्ड कॉल कर पीड़ित युवकों के प्रति अपना समर्थन दें।

वाड्रा ने कहा, "मन में देशभक्ति और सेवा की भावना लिए देश भर के लाखों युवा दिन-रात मेहनत करते हैं। ठंडी- गर्मी हो या बरसात, सुबह तड़के उठकर दौड़ने का अभ्यास करते हैं। वे सोचते हैं कि सेना में जाएंगे देश की सेवा करेंगे और रोजगार भी मिलेगा।"

उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर देश के लाखों होनहार युवाओं के सपनों को कुचल दिया। लाखों पद खाली, करोड़ों युवा बेरोजगार- यही मोदी की गारंटी है।" गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लिखे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पत्र को ट्वीट कर कहा, "देशभक्ति और बहादुरी से सराबोर सैन्य अभ्यर्थियों के न्याय की लड़ाई में हम उनके साथ हैं। कड़ी तपस्या के बाद सशस्त्र बलों में चयनित होकर भी नियुक्त न किए गए दो लाख युवाओं और अग्निवीर योजना के संदर्भ में माननीय राष्ट्रपति को लिखा कांग्रेस अध्यक्ष खडगे जी का पत्र।"

पायलट ने कहा, "देश में करीब 2 लाख युवा हैं जिन्हें चयनित किया गया लेकिन जॉइनिंग नहीं दी गई। सरकार जी-20 जैसे आयोजन, प्रधानमंत्री के विमान, सेंट्रल विस्टा जैसे प्रोजेक्ट और उनके प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च कर सकती है। लेकिन केवल पैसा बचाने के लिए सेना की भर्ती प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ करना देश की सुरक्षा के लिए चुनौती बन सकता है। हमारा आग्रह है कि जिन युवाओं को चयनित किया गया था, उन्हें नौकरी दी जाए।" पायलट ने कहा "कांग्रेस पार्टी देश के उन सभी युवाओं के साथ खड़ी है जो सेना में अपना भविष्य देखते हैं।" कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अग्निवीर योजना के विरुद्ध अभियान छेड़ते हुए एक नंबर जारी किया और लोगों से इस नंबर पर मिस कॉल देने का आग्रह करते हुए कहा, "जय जवान- अन्याय के विरुद्ध, न्याय का युद्ध। पुरानी भर्ती से चयनित 1.5 लाख अभ्यर्थियों की तत्काल ज्वाइनिंग हो। अग्निपथ योजना तत्काल बंद हो, सेना की पुरानी स्थायी भर्ती बहाल हो। न्याय की लड़ाई में हमारे साथ जुड़ने के लिए जयजवान.इन पर रजिस्टर करें या 9999812024 पर मिस कॉल दें।"

epmty
epmty
Top