बोली कांग्रेस झूठ बोल रहे PM- मेनिफेस्टो में विरासत टैक्स का जिक्र नही

बोली कांग्रेस झूठ बोल रहे PM- मेनिफेस्टो में विरासत टैक्स का जिक्र नही

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विरासत टैक्स को लेकर सार्वजनिक मंचों से दिए जा रहे बयान को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि हमारे मेनिफेस्टो में कहीं पर भी विरासत टैक्स का जिक्र नहीं है।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने विरासत टैक्स को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सार्वजनिक मंचों से दिए जा रहे बयान को लेकर अपना स्पष्टीकरण दिया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करने के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि हमारे घोषणा पत्र में कहीं पर भी विरासत टैक्स का जिक्र नहीं है।

जयराम रमेश ने कहा है कि सच तो यह है कि वर्ष 1985 में प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस विरासत टैक्स को खत्म कर दिया था। हमने कहीं भी घोषणा पत्र में विरासत टैक्स लागू करने का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने खुलासा किया है कि अरुण जेटली एवं जयंत सिन्हा जैसे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने समय-समय पर विरासत टैक्स के पक्ष में अपनी वकालत की है। वास्तव में विरासत टैक्स हमारा नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है।

जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असत्यमेव जयते का प्रतीक बताते हुए कहा है कि उनका प्रचार पूरी तरह से झूठ पर आधारित है। वह बोल रहे हैं कि हमारे मेनिफेस्टो में लोगों की प्रॉपर्टी बांटने का जिक्र है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैंलेंज करते हुए कहा है कि हमारे 50 पेज के मैनिफैस्टों में एक भी स्थान पर ऐसा शब्द नहीं है जो पब्लिक की प्रॉपर्टी बांटने का जिक्र करता हो।

epmty
epmty
Top