मोदी सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर पेश करने को कांग्रेस तैयार

मोदी सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर पेश करने को कांग्रेस तैयार

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से केंद्र की सत्ता में रही यूपी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर लाये जा रहे श्वेत पत्र के जवाब में कांग्रेस ने एनडीए के 10 साल के शासन को लेकर ब्लैक पेपर लाने का ऐलान किया है, जिसमें मोदी सरकार की ओर से की गई खामियों एवं आर्थिक मुश्किलों को पब्लिक के सामने रखा जाएगा।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से मोदी सरकार के केंद्र में 10 साल के शासन को लेकर ब्लैक पेपर पेश करने का ऐलान किया गया है।

जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस की ओर से लाये जा रहे इस ब्लैक पेपर में मोदी सरकार की ओर से 10 सालों के भीतर की गई खामियों एवं आर्थिक मुश्किलों को पब्लिक के सामने रखा जाएगा। जिसके चलते इन खामियों की वजह से पब्लिक को परेशानियों खेलने को मजबूर होना पड़ा है।

उधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले ही इस बात का ऐलान कर चुकी है कि वह केंद्र की सत्ता में रही यूपीए सरकार के 10 साल के शासन पर श्वेत पत्र पेश करेंगी। इस श्वेत पत्र के जरिए बताया जाएगा कि जब उप सत्ता से बाहर हुआ था तो देश की हार्दिक स्थिति के हालात कैसे थे।

epmty
epmty
Top