कांग्रेस विधायक 150 करोड़ के बैंक घोटाले का दोषी करार

कांग्रेस विधायक 150 करोड़ के बैंक घोटाले का दोषी करार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नागपुर। कांग्रेस के विधायक एवं मंत्री रहे सुनील केदार समेत चार लोगों को स्पेशल अदालत द्वारा नागपुर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के 150 करोड रुपए के घोटाले में दोषी करार दिया गया है।

शुक्रवार को महाराष्ट्र के नागपुर में स्पेशल कोर्ट की ओर से दिए गए एक बड़े फैसले में नागपुर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में हुए 150 करोड रुपए के घोटाले में कांग्रेस के विधायक एवं राज्य सरकार में मंत्री रह चुके सुनील केदार समेत चार लोगों को दोषी ठहराया गया है। अदालत ने साक्ष्य के अभाव में इस मामले में आरोपी बनाए गए तीन लोगों को बरी कर दिया है। दोषियों के खिलाफ कोर्ट की सजा का फैसला अभी आना बाकी है।

उल्लेखनीय है कि नागपुर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में वर्ष 2002 में 150 करोड रुपए से भी ज्यादा का घोटाला उजागर हुआ था। उस समय आज दोषी ठहराएं गए सुनील केदार बैंक के चेयरमैन थे।

epmty
epmty
Top