कांग्रेस का दावा- CM रहते समय खाद्य सुरक्षा कानून के खिलाफ थे मोदी

कांग्रेस का दावा- CM रहते समय खाद्य सुरक्षा कानून के खिलाफ थे मोदी

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के ऊपर राशन के मुद्दे को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने कांग्रेस द्वारा देश भर में लागू किए गए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का विरोध किया था।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि अगर केंद्र में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया की सरकार बनती है तो कर्नाटक में कांग्रेस की अन्य भाग्य योजना की तर्ज पर पूरे देश में गरीबों को हर महीने 10 किलोग्राम मुफ्त राशन दिया जाएगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयराम रमेश ने इस दौरान बड़ा दावा करते हुए कहा कि जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उस समय कांग्रेस सरकार की ओर से देश भर में लागू किए गए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का विरोध किया गया था।

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घोषणा की गई है कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार सत्ता में आती है तो भाजपा की ओर से गरीबों को दिए जा रहे मुफ्त राशन की मात्रा एकदम से दोगुनी कर दी जाएगी। यानी राशन कार्ड धारकों को 10 किलो राशन प्रति यूनिट दिया जाएगा।

epmty
epmty
Top