सीएम की रिसर्च से पता चला- हाथ सेकने से भी बढ़ जाता है प्रदूषण

सीएम की रिसर्च से पता चला- हाथ सेकने से भी बढ़ जाता है प्रदूषण

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से की गई रिसर्च में पता चला है कि सर्दियों में हाथ सेकने के लिए जलाई गई आग से भी प्रदूषण फैलता है।

सोमवार को प्रदूषण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में अब प्रदूषण की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। राजधानी में इस प्रकार की व्यवस्था की गई है कि कब किस वजह से कितना प्रदूषण हुआ है और उसी हिसाब से प्रदूषण को नियंत्रित करने के कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण होने के कारणों का जिक्र करते हुए कहा कि सर्दियों में रात के समय सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर आदि आग जलाकर हाथ सेंकते हैं इससे भी राजधानी की आबोहवा खराब होती है। उन्होंने कहा है कि राजधानी दिल्ली के प्रदूषण में चौथाई और पांचवा हिस्सा हाथ सेकने से होने वाले प्रदूषण का होता है। अब मुख्यमंत्री के इस नए लॉजिक को लेकर राजधानी में चौतरफा चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top