सीएम की स्कूल कॉलेज में हिजाब बैन की तैयारी- स्कूलों एवं मदरसों में..

सीएम की स्कूल कॉलेज में हिजाब बैन की तैयारी- स्कूलों एवं मदरसों में..

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार की ओर से राज्य के भीतर स्कूल कॉलेज में हिजाब पहनने पर रोक लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा द्वारा भी प्रदेशभर के स्कूलों में हिजाब पर बैन लगाने की पैरवी करते हुए कहा है कि स्कूलों में ड्रेस कोड का पालन होना ही चाहिए।

मंगलवार को राजस्थान में स्कूल कॉलेज के भीतर हिजाब पहनने पर रोक का मामला तूल पकड़ गया है। हवा महल से विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा एक सरकारी स्कूल में दिए गए बयान के बाद गरम हुए इस मुद्दे को लेकर राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने हिजाब पर बैन की वकालत करते हुए प्रदेश भर के स्कूलों में हिजाब पर बैन लगाने की पैरवी की है।

राज्य के वरिष्ठ मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा ने कहा है कि स्कूलों में ड्रेस कोड का पालन होना ही चाहिए। हिजाब सरकारी ही नहीं प्राइवेट स्कूलों एवं मदरसों तक में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। मैं इस पर मुख्यमंत्री से बात करूंगा।

उन्होंने कहा है कि जब मुगल आक्रांता हमारे देश में आए थे तो उन्होंने यह प्रथा हमारे देश में चलाई थी। इस बीच 29 जनवरी को इस विवाद की गूंज विधानसभा के भीतर सुनाई देने के बाद दूसरे राज्यों में हिजाब पाबंदी को लेकर सरकार द्वारा स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है।

epmty
epmty
Top