सीएम का ब्याजमाफी मास्टर स्ट्रोक- 2 लाख तक के कर्ज का ब्याज माफ

सीएम का ब्याजमाफी मास्टर स्ट्रोक- 2 लाख तक के कर्ज का ब्याज माफ

नई दिल्ली। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव एवं 6 महीने बाद होने वाले विधानसभा इलेक्शन को लेकर कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी की ओर से मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई वादे और दावे करने शुरू कर दिए हैं। मध्य प्रदेशः की शिवराज सरकार की ओर से अब किसानों को लेकर कर्ज माफी का मास्टर स्ट्रोक लगाया गया है। 11 लाख किसानों का ऋण ब्याज अब सरकार अदा करेगी।

दरअसल मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने में 6 महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे हालातों में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अलावा कांग्रेस इलेक्शन में जीत हासिल करने के लिए मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। बीजेपी और कांग्रेस की ओर से कई वादे और बड़े दावे मतदाताओं के साथ किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में चुनाव के 6 महीने पहले किसानों को लेकर बड़ा दांव खेलते हुए किसानों की ब्याज माफी योजना को मंजूरी दी गई है। इस योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2018 की स्थिति में जिन किसानों ने अपना कर्ज अदा नहीं किया था ऐसे 440000 किसानों के साथ ऐसे किसान जिनके ऊपर ब्याज का बोझ बढ़ गया है। उनका ब्याज भरने का काम अब सरकार करेगी। 12 मई को प्रदेश भर में खोली गई सोसाइटियों यानी सहकारी समितियों पर डिफाल्टर किसानों की सूची चस्पा की जाएगी, जिसमें योजना का लाभ पाने वाले किसान अपने नाम देख सकेंगे।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top