सीएम का बड़ा फैसला- सांड व नीलगाय के हमले से चोटिलों को मिलेगा मुआवजा

सीएम का बड़ा फैसला- सांड व नीलगाय के हमले से चोटिलों को मिलेगा मुआवजा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सड़कों एवं जंगलों में आवारा घूमने वाले जानवरों जैसे सांड या नीलगाय की चपेट में आने से घायल या अपंग होने की स्थिति में पीड़ित को मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम ने अफसरों को इस तरह के हमलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क या जंगल में घूमने वाले आवारा जानवर जैसे नीलगाय या सांड के हमले की चपेट में आकर लोगों के घायल या अपंग होने के मामलों का संज्ञान लेते हुए इस तरह के मामलों में पीड़ित को मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से राज्य के सभी अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस तरह के हमलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।

सीएम की ओर से दिए गए निर्देशों के अंतर्गत 60 फ़ीसदी से अधिक अपंग होने पर पीड़ित को 2.50 लाख तक का मुआवजा दिया जाएगा। जबकि 40 से 60 फ़ीसदी तक अपंग होने की स्थिति में पीड़ित को मुआवजे के तौर पर 74 हजार रुपए दिए जाएंगे। 1 हफ्ते से अधिक अवधि तक अस्पताल में भर्ती होने पर ₹16000 का मुआवजा पीड़ित को मिलेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top