सीएम का ऐलान- राज्य में टैक्स फ्री होगी द केरल स्टोरी फिल्म

सीएम का ऐलान- राज्य में टैक्स फ्री होगी द केरल स्टोरी फिल्म

भोपाल। मुख्यमंत्री की ओर से किए गए एक बड़े ऐलान के अंतर्गत द केरल स्टोरी फिल्म मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई है। ट्वीट के माध्यम से सीएम द्वारा इस बात का ऐलान किया गया है।

शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से किए गए एक बड़े ऐलान के अंतर्गत द केरल स्टोरी फिल्म को राज्य के भीतर टैक्स फ्री किया गया है। ट्विटर के माध्यम से द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया है कि द केरल स्टोरी फिल्म केरल की महिलाओं के उस ग्रुप के बारे में बनी है जो इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया आईएसआईएस में शामिल हो जाता है।

इसी शुक्रवार यानि यह फिल्म 5 मई को यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरोें में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले सीबीएफसी की ओर से द केरल स्टोरी फिल्म में 14 सीनों की काटछांट किये जाने की बात कही जा रही थी। 26 अप्रैल को द केरल स्टोरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। तकरीबन 2 मिनट 45 सेकेंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस प्रकार से कालेज जाने वाली 3 लड़कियां एक आतंकवादी संगठन में शामिल हो जाती है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश

epmty
epmty
Top