सीएम का ऐलान- रामपुर तिराहा स्मारक पर लगेगी सात बलिदानों की प्रतिमा
मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा स्थित स्मारक स्थल पर उत्तराखंड निर्माण के शहीदों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मारक स्थल पर आंदोलन के बलिदानियों की प्रतिमाएं स्थापित करने का एलान करते हुए शहीद स्थल के लिए भूमि दान करने वाले महावीर प्रसाद शर्मा की प्रतिमा स्थल का भी शिलान्यास किया।
बुधवार को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा स्थित स्मारक स्थल पर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड निर्माण आंदोलन के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को अपने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 30 साल पहले नए राज्य के गठन की डिमांड को लेकर उत्तराखंड के आंदोलनकारियों ने काफी यातनाएं सही है। गठन के बाद आज उत्तराखंड विकास की राह पर तेजी के साथ चल रहा है। जिनके बलिदान से उत्तराखंड का निर्माण हुआ है उन्हें कभी भी बुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार राज्य के मूल स्वरूप को बचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और एमएलसी वंदना वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।