CM का ऐलान-बजेगी स्कूलों की घंटी-7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल कॉलेज

CM का ऐलान-बजेगी स्कूलों की घंटी-7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल कॉलेज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की धीमी पड़ती रफ्तार को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के स्कूल कालेजों को अब एक बार फिर से खोलने का ऐलान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के कारण बंद पडे सूबे के स्कूल कॉलेजों को 7 फरवरी से खोलने के आदेश दिए हैं। हालांकि स्कूल कॉलेजों के खुलने पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के बंद पडे स्कूल कॉलेजों को फिर से खोलने के निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सरकार की ओर से किए गए बेहतर प्रबंधन के चलते राज्य में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को नियंत्रित कर लिया गया है। हालांकि स्कूल कॉलेजों के खुलने के बाद भी छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक शिक्षिकाओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा। केंद्र सरकार द्वारा इसके पहले जारी गाइडलाइन के मुताबिक स्कूल प्रबंधन बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्हें अभिभावकों की सहमति लेनी होती थी। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अब जारी की गई नई गाइडलाइन में इस बाध्यता को भी खत्म कर दिया गया है। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को दोबारा से स्कूल कॉलेज खोलने की सलाह दी गई थी। इस बाबत शिक्षा मंत्रालय की ओर से नई गाइडलाइन भी जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि पूरे देश में तकरीबन 99 फ़ीसदी शिक्षक एवं स्टाफ को वैक्सीन की दोनों डोज दी चुकी है, इसलिए स्कूल कॉलेज खोले जा सकते हैं। प्रदेश सरकार की ओर से स्कूल कॉलेजों को खोलने की बाबत जारी की गई गाईडलाईन में स्कूल परिसर में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। स्कूल परिसर में सभी लोगों को आवश्यक रूप से मास्क पहनना होगा। स्कूलों में विकल्प के तौर पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था भी करनी होगी। यदि स्कूल में किसी को भी जुकाम बुखार आदि के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे चिकित्सीय सलाह के साथ उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था स्कूलों को सुनिश्चित करनी होगी।

epmty
epmty
Top