बोले CM योगी- मैं आभारी हूं- खिलता दिख रहा है कमल का फूल

बोले CM योगी- मैं आभारी हूं- खिलता दिख रहा है कमल का फूल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि फूलपुर में फिर से कमल का फूल खिलता दिखाई दे रहा है।

सीएम योगी ने फूलपुर स्थित इफको में आयोजित बृहद रोजगार और ऋण वितरण कार्यक्रम में कहा कि फूलपुर में फिर से कमल का फूल खिलता दिखाई दे रहा है। आज मैं आपके पास यह कहने के लिए आया हूं कि मैं आपका आभारी हूं। आपने लोकसभा चुनाव में प्रवीण पटेल को जिताकर फूलपुर से सांसद बना दिया है। मैं आश्वस्त करता हूं कि प्रवीण पटेल जी फूलपुर को विकास की गति को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। आपको भी उन्हें ताकत देनी पड़ेगी।”

सीएम योगी ने कहा कि यह कहने की जरूरत नहीं है कि प्रयागराज आध्यात्मिक नगरी है। देश-दुनिया के लोग श्रद्धाभाव से यहां आते हैं। मां गंगा-यमुना और मां सरस्वती के इस त्रिवेणी में, संगम में स्नान कर जन्म-जन्मातंर को अपने पुण्यों से जोड़ने का काम करती है।

epmty
epmty
Top