32 मान भंडारे में शामिल हुए सीएम योगी- मंदिर में किया संत समागम

32 मान भंडारे में शामिल हुए सीएम योगी- मंदिर में किया संत समागम

खतौली। उड़न खटोले में सवार होकर तुलसीपुर गांव में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 32 मान भंडारे में शामिल हुए और चादर चढ़ाने की रस्म में साधु-संतों संग भाग लिया। मुख्यमंत्री ने उनके दौरे पर होने वाली सभा को संबोधित नहीं किया और वह यहीं से उड़न खटोले में सवार होकर उड़ गए।

बृहस्पतिवार को खतौली तहसील एवं थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में स्थित श्री शिव गोरखनाथ मंदिर पर आयोजित किए जा रहे 32 मान भंडारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उड़न खटोले में सवार होकर भंडारे में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गांव में बनाए गए हेलीपैड पर लैंड हुआ। यहां से कार में सवार होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तुलसीपुर गांव के स्थित श्री शिव गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे, यहां पर मुख्यमंत्री 32 मान के भंडारे में शामिल हुए।


इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चादर की रस्म में शामिल होकर संतों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर आयोजित की जाने वाली सभा को मुख्यमंत्री ने संबोधित नहीं किया और वह चादर की रस्म के बाद उड़न खटोले में सवार होकर राजधानी के लिए उड़ गए। हालांकि मुख्यमंत्री जनपद में तकरीबन 35 मिनट तक रुके रहे मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल और भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला समेत जिले के अन्य भाजपा नेता सीएम के तुलसीपुर पहुंचने से पहले गांव में पहुंच चुके थे।

खतौली थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में 24 मई से लेकर 26 मई तक 32 मान भंडारे के आयोजन में शामिल होने के लिए देशभर से नाथ संप्रदाय से जुड़े योगी, गिरी, पुरी, दास आदि मठ के साधु और संत शामिल होने के लिए आए हुए हैं। मीरापुर दलपत के राजकीय इंटर कॉलेज में सामूहिक रूप से भंडारा वितरित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 32 मान के पंच प्रमुख साधु-संतों ने स्वागत किया। इसके बाद श्री शिव गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साधु संतों के साथ पूजा अर्चना की।

epmty
epmty
Top