CM योगी ने खोला राहत पिटारा, अब मिलेगा मुफ्त राशन और पैसा

CM योगी ने खोला राहत पिटारा, अब मिलेगा मुफ्त राशन और पैसा

मुजफ्फरनगर 15 मई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने मंत्रिमंडल के साथ वर्चुअल बैठक कर खोला गरीबो के लिए पिटारा गरीबो को मिलेगा 3 माह का मुफ्त राशन और 1000 रूपये।


कोविड-19 के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज प्रदेश मंत्रिमंडल की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई जिसमे कर्फ्यू को 24 मई तक बढ़ाने, श्रमिकों, पटरी दुकानदारों आदि को 1000 प्रतिमाह भत्ता व निशुल्क राशन देने, 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को निशुल्क वैक्सीन, कम्युनिटी किचन, संक्रमित परिवारों का ध्यान रखते हुए 20 मई से माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग में ऑनलाइन टीचिंग आदि पर विचार किया गया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित प्रदेश के अन्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए बताया कि योगी सरकार ने गरीब कल्याण राहत पैकेज योजना के तहत प्रदेश सरकार ने प्रदेश के परिवारों को फिर से अगले तीन महीनों तक 5 किलो गेंहू या चावल बाँटने का ऐलान कर दिया है अब मई 2021 से जुलाई 2021 तक गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन दिया जाएगा तथा पात्र व्यक्तियों के नए राशनकार्ड भी बनाये जायेंगे जो पात्र व्यक्ति छूट गये हैं वो अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही निर्माण श्रमिको, पटरी स्ट्रीट, रिक्शा चालक, पल्लेदार, कुली, नाविक, नाई, धोबी, मोची, माला बेचने वाले, इत्यादि समस्त श्रमिको को 3 महीने के मुफ्त राशन के साथ साथ 1000 रूपये उनके खातो में भेजे जायेंगे कोरोना वायरस के चलते भत्ता योजना की शुरुआत की गयी है। और साथ ही जो रिक्शा चलाते है, रेहड़ी वाले, फेरी वाले आदि को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। क्योंकि कोरोना वायरस के चलते गरीब मजदूरों के पास आय के साधन समाप्त हो चुके है और इसी समस्या को देखते हुए यूपी सरकार ने मजदूरों को आर्थिक सुविधा देने का एलान किया।

मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि सभी को चाहिए कि वैक्सीन लगवाकर शरीर का प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं। वैक्सीनेशन को लेकर उठ रहे अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। वैक्सीनेशन और बचाव की कोरोना वायरस से बचने का मुख्य साधन है। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन का पालन कर ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है। कहा कि कुछ लोग कहते हैं वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमित हो गए। वैक्सीनेशन के बाद भी लोग संक्रमित हो सकते हैं, लेकिन संक्रमण का असर कम रहेगा। जिससे मौत से बचा जा सकता है इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों को वैक्सीन का व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।

बैठक में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, सतीश महाना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, डॉ. सिद्धार्थ नाथ सिंह, गोपाल टंडन आदि मंत्रीगण उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top