CM योगी ने सुनी समस्याएं, गायों को खुलाया गुड-चना, बच्चे को दी चॉकलेट

CM योगी ने सुनी समस्याएं, गायों को खुलाया गुड-चना, बच्चे को दी चॉकलेट

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुखिया अपने गृह जनपद में रविवार को दोपहर पहुंचे और उन्होंने सोमवार की सुबह गायों को गुड़ और चना खिलाया तो वहीं पर जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनी और उन्हें उनकी समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। इसी बीच एक महिला की गोंद में बच्चों को दुलारने के बाद उसे चॉकलेट दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर में गोरखपुर पहुंचे। सोमवार की सुबह हुई तो सीएम योगी आदितयनाथ ने सबसे पहले गुरू गोरखनाथ का दर्शन किया। इसके पश्चात उन्होंने गोरखनाथ मंदिर का निरीक्षण किया। सीएम गोशााला में पहुंचे तो उनहोंने गायों को आवाज लगाई। आवाज सुनकर गाएं उनके पास आई तो उन्होंने गायों को गुड और चना खिलाया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में एक-एक करके सभी की समस्याओं को ध्यान से सुना। कई महिलाओं ने अपने परिजनों के इलाज की गुहार लगाई तो सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उन्हें कहा गया कि घबराइए मत, बेहतर उपचार होगा। सीएम योगी ने उन महिलाओं को हॉस्पिटल से एस्टीमेट बनवाकर देने को कहा।


इसके अलावा एक महिला के साथ आये छोटे बच्चे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगाह पड़ी तो वह वहां पर पहुंचे और उसे दुलारने लगे। बच्चा अपनी मां की गोद से नीचे उतरा और सीएम के पास पहुंच गया। सीएम द्वारा बच्चा का नाम पूछा और उसे खाने के लिये चॉकलेट दी।

Next Story
epmty
epmty
Top