CM योगी और मंत्री कपिल - शिक्षक दिवस पर प्रोजेक्ट प्रवीण योजना शुरू

CM योगी और मंत्री कपिल - शिक्षक दिवस पर प्रोजेक्ट प्रवीण योजना शुरू

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के मध्य प्रोजेक्ट प्रवीण का एमओयू ( MoU ) का एक्सचेंज किया गया। जिसमें कौशल विकास मंत्री कपिल देव ने कहा कि यह योजना विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


आज लखनऊ स्थित लोकभवन में महान शिक्षाविद् डॉ0 सर्वपल्ली राधकृष्णन की जयंती 'शिक्षक दिवस' के अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आरंभ हुआ। जिसमें मुजफ्फरनगर सदर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह सहित विभागीय एवं शासन के अधिकारी शामिल हुए।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व तीनों मंत्रियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व माध्यमिक शिक्षा विभाग के मध्य प्रोजेक्ट प्रवीण योजना का अनुबंध (MoU) विनिमय किया गया। जानकारी देते हुए मंत्री कपिल देव ने बताया कि माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट प्रवीण के नाम से एक योजना का शुभारंभ किया गया है।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवा विद्यार्थियों को अलग-अलग ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा जिससे आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि युवाओं के भविष्य बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है।




epmty
epmty
Top