बोले CM- दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले नहीं चला सकते बुलडोजर

बोले CM- दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले नहीं चला सकते बुलडोजर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से बुलडोजर को लेकर दिए बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि बुलडोजर चलाने के लिए इच्छा शक्ति का होना जरूरी है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर नहीं चला सकते हैं।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए बुलडोजर चलाने हेतु बुलडोजर जैसी इच्छा शक्ति का होना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसे लोग जो दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने को तैयार रहते हैं, वह बुलडोजर नहीं चला सकते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से यह बयान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उस टिप्पणी के जवाब में आया है जिसमें सपा मुखिया ने कहा था कि सत्ता में आते ही वर्ष 2027 के बाद बुलडोजर का मुंह गोरखपुर की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

epmty
epmty
Top