CM काका ने काकी के लिए हॉट बाजार से खरीदी मेहंदी और बिंदिया

CM काका ने काकी के लिए हॉट बाजार से खरीदी मेहंदी और बिंदिया

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद बड़े किलेपाल में लगे हॉट बाजार में पहुंचकर चूड़ी बिंदी की दुकान लगाने वाले युवक के पास से अपनी पत्नी के लिए मेहंदी और बिंदिया खरीदी और मुस्कुराते हुए अपनी राह पर आगे की तरफ बढ गये।

दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इलाके में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद किलेपाल में लगे हॉट बाजार में वहां के नजारे को देखने और बाजार में दुकान लगाने वालो से मुलाकात करने के लिए पहुंच गए थे। उनके मुख्यमंत्री होने से अनभिज्ञ हॉट बाजार में चूड़ी बिंदी की दुकान लगाने वाले बसंतराय ने आवाज लगाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रोक लिया और उसने सीएम से आग्रह किया कि काका काकी के लिए बिंदी लेते जाइए। हॉट बाजार के दुकानदार के श्रीमुख से यह बात सुनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उसकी दुकान पर रुके और मुस्कुराते हुए अपनी धर्मपत्नी के लिए बसंतराय की दुकान से मेहंदी और बिंदिया खरीदी तथा अपनी राह पर चल दिए।

बाद में मेहंदी और चूड़ी बेचने वाले बसंतराय को जब पता चला कि उसकी दुकान से मेहंदी और बिंदी लेकर गए सज्जन राज्य के मुख्यमंत्री हैं तो वह मन ही मन मुस्कुराता रहा और उन पलों को याद करता रहा, जब उसने मुख्यमंत्री को रोककर उन्हें अपने हाथों मेहंदी और बिंदिया भेजी थी।

epmty
epmty
Top