CM ने किया शुभारंभ- मुफ्त राशन के साथ रियायती दरों पर मिलेगा..

CM ने किया शुभारंभ- मुफ्त राशन के साथ रियायती दरों पर मिलेगा..

देहरादून। प्राथमिक एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को राशन की सरकारी दुकानों पर अब मुफ्त राशन के साथ रियायती दरों पर नमक भी उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री ने नमक पोषण योजना का शुभारंभ करते हुए कुछ लाभार्थियों को आयोडाइज्ड नमक वितरित भी किया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना का शुभारंभ करते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड के हर गरीब एवं समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति के जीवन को बेहतर एवं सार्थक बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है।

उन्होंने बताया है कि उत्तराखंड में इस समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पूरे देश के साथ मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाले चौदह लाख गरीब परिवारों को हर महीने मुफ्त राशन योजना का लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार जनता को शुद्ध एवं बेहतर पोषण युक्त राशन देने के प्रति संकल्पबद्ध है। इसी के चलते अब मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना आरंभ की गई है। जिसके तहत राशन की सरकारी दुकानों से अब मुफ्त राशन के साथ रियायती दरों पर आयोडाइज्ड नमक भी उपभोक्ताओं को दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top