सीएम का ईडी के सवालों से सामना - सियासत हुई तेज- JMM में आक्रोश

सीएम का ईडी के सवालों से सामना - सियासत हुई तेज- JMM में आक्रोश

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कथित जमीन घोटाले के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के सवालों से आमना सामना हो रहा है। इस बीच राज्य की सियासत तेज हो गई है और झारखंड मुक्ति मोर्चा की और से ईड़ी के कार्यवाही पर रोष जताया जा रहा है।

बुधवार को कथित जमीन घोटाले में घिरे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का सामना कर रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर सीआईएसएफ की सुरक्षा के घेरे में होते हुए पहुंची है।

टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान और अधिकारी भी मुख्यमंत्री के मकान में दाखिल हुए हैं। हेमंत सोरेन से आज जमीन घोटाले को लेकर दूसरे दौर की पूछता हो रही है। इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री के राजधानी दिल्ली स्थित आवास पर की गई छापामार कार्यवाही में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 36 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई थी ईडी के दावे के बाद सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका भी जताई जा रही है।

उधर मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पर ईडी की इस छापा मार कार्यवाही और मुख्यमंत्री के तकरीबन 40 घंटे तक लापता होने के बाद आज दोबारा से हो रही पूछताछ को लेकर सियासी पारा तेज हो गया है।

epmty
epmty
Top