अफसरशाही के सामने सीएम ने टेकें घुटने- पैर छूने के लिए बढ़े आगे

अफसरशाही के सामने सीएम ने टेकें घुटने- पैर छूने के लिए बढ़े आगे

पटना। पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी अफसरशाही से निर्माण कार्य को समय से कराने के लिए मुख्यमंत्री को एक सीनियर ऑफिसर के सामने हाथ जोड़ते हुए उसके पैर पकड़ने को आगे की बढ़ने को मजबूर होना पड़ा है।

दरअसल बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की राजधानी पटना में जेपी गंगा पथ के पटना सिटी के कंगनघाट तक विस्तार का उद्घाटन करने के लिए मौके पर पहुंचे थे।

गंगा पथ को और आगे तक ले जाने के लिए काम को तेजी के साथ पूरा करने की हिदायत जिस समय मुख्यमंत्री अधिकारियों को दे रहे थे तो अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अफसरशाही के सामने घुटने देखते हुए कहा कि समय से कार्य पूरा करने के लिए अगर आप चाहते हैं तो हम तुम्हारे सामने हाथ जोड़ लेते हैं।

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मातहत आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत की ओर झुकते हुए आगे बढ़ने लगे। इस दौरान सभी को ऐसा लगा जैसे मुख्यमंत्री आईएएस अफसर के पैर छूने जा रहे हैं। प्रत्यय अमृत भी इस नजारे को देखकर हाथ जोड़ते हुए मुख्यमंत्री को रोकते दिखाई दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top