CM ने जनहानि पर क्षतिपूर्ति राशि बढ़ाकर इतने लाख रुपए करने की घोषणा की

CM ने जनहानि पर क्षतिपूर्ति राशि बढ़ाकर इतने लाख रुपए करने की घोषणा की

उमरिया, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन्यप्राणी द्वारा जनहानि होने पर क्षतिपूर्ति राशि को चार लाख रुपए से बढ़कार आठ लाख रुपए करने की घोषणा की। चौहान ने उमरिया जिले के बांधवगढ़ प्रवास के दौरान आज मीडिया से चर्चा में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कार्यरत श्रमिकों एवं पार्क बाउंड्री के आसपास रहने वाले ग्रामीणों के हित में जंगली जानवरों के नुकसान होने पर यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वन्यप्राणी द्वारा जनहानि होने पर क्षतिपूर्ति राशि चार लाख रुपए से बढ़ाकर आठ लाख रुपए की गयी है। उन्होंने कहा कि हम वन्यप्राणियों के हमले से घायल के इलाज और क्षतिपूर्ति की व्यवस्था को और बेहतर करेंगे।

मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि फसल हानि पर सिंचित में 16 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए और असिंचित में 8 हजार रुपए से बढ़ाकर 16 हजार रुपए क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे उन भाइयों-बहनों के प्रति आभार प्रकट करते हैं, जिनके सहयोग के कारण जंगल और वन्यप्राणी बचे हैं। प्रकृति में संतुलन बना रहे, वन्य प्राणी बचे रहें यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि धरती सबके लिए है। लेकिन कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में वन्यप्राणियों के हमले के कारण कुछ भाई-बहन अपना जीवन बलिदान कर देते हैं उनकी हमें चिंता करनी चाहिए। ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए हम जागरूकता अभियान चलाएंगे।

epmty
epmty
Top