फर्जी नियुक्ति केस में पूर्व अधिकारियों के खिलाफ आरोप-पत्र

फर्जी नियुक्ति केस में पूर्व अधिकारियों के खिलाफ आरोप-पत्र

श्रीनगर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) नेजम्मू-कश्मीर परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड (जेकेपीसीसी) में फर्जी नियुक्ति के मामले में पूर्व उप प्रबंधक निदेशकों तथा अन्य अधिकारियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है।

एसीबी के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि फर्जी नियुक्ति मामले में तत्कालीन उप प्रबंधक निदेशक मोहम्मद मकबूल शाह, मंजूर अहमद मट्टू तथा अब्दुल माजिद खान के अलावा जेकेपीसीसी के अन्य अधिकारियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है जिनमें प्रशासनिक अधिकारी निसार अहमद और क्लर्क अमीन डार शामिल हैं। इन सभी पर फर्जी तरीके से मोहम्मद शफी शाह की सहायक प्रबंधक के रूप में नियुक्ति करने का आरोप है। एसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अनंतनाग की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसीबी की जांच में पता चला है कि मोहम्मद शफी शाह ने अपने शैक्षणिक तथा तकनीकी योग्यता के फर्जी दस्तावेज बनवाकर 1987 में जेकेपीसीसी में नौकरी पाई और उसके बाद पदोन्नति पाकर जून 2000 में सहायक प्रबंधक के पद पर भी नियुक्त हुए।

epmty
epmty
Top