चली तबादला एक्सप्रेस- किये आईपीएस के ट्रांसफर- बबलू कुमार को..

चली तबादला एक्सप्रेस- किये आईपीएस के ट्रांसफर- बबलू कुमार को..

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के चलते आधा दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों के तबादले करते हुए इन्हें यहां से वहां तैनाती दी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य की कानून और शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के दृष्टिगत पुलिस विभाग में किए गए फेरबदल के चलते 8 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आईपीएस बबलू कुमार को अब गौतम बुद्ध नगर का अपर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।

शासन की ओर से जारी की गई आईपीएस अफसरों की तबादला सूची के मुताबिक आईपीएस नीलाब्जा चौधरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ से स्थानांतरित कर संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नरेट कानपुर नगर नियुक्त किया गया है।


प्रयागराज कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात आईपीएस अफसर आकाश कुलहरि को यहां से स्थानांतरित कर लखनऊ कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय नियुक्त किया गया है। गौतम बुद्ध नगर के अपर पुलिस आयुक्त आईपीएस रविशंकर छवि तबादला कर लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस महानिरीक्षक लोकशिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर किया गया आईपीएस अमित वर्मा का ट्रांसफर निरस्त करते हुए उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक राज्य विशेष अनुसंधान दल लखनऊ में बने रहने के लिए कहा गया है।

आईपीएस बबलू कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ के पद से तबादला कर अब अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में तैनात किया गया है। आईपीएस अफसर पवन कुमार पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ से तबादला कर प्रयागराज कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाकर भेजे गए हैं।

आईपीएस सुनीति को पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद से हटाकर गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ आईपीएस श्रद्धा नरेंद्र पांडे को अब पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज में नई तैनाती दी गई है।

epmty
epmty
Top