राष्ट्रपति भवन परिसर के कर्मचारी की पत्नी पॉजिटिव

राष्ट्रपति भवन परिसर के कर्मचारी की पत्नी पॉजिटिव

नई दिल्लीपूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने खौफनाक शक्ल अख्तियार कर ली हैं कोई भी मुल्क अछूता नहीं है हर तरफ कहर बरपा रहा है अब भारत के राष्ट्रपति भवन परिसर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां पर भी एक कोरोनावायरस पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है।राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले एक कर्मचारी की पत्नी कोरोना पॉज़टिव मिली है। यह परिवार राष्ट्रपति भवन परिसर में रहता है ।इस मामले के सामने आने के बाद राष्ट्रपति भवन में भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

राष्ट्रपति भवन परिसर में महिला को कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद पूरे राष्ट्रपति भवन परिसर में हड़कंप मच गया है। परेशानी की बात यह है कि महिला का पति राष्ट्रपति भवन में ही काम करने वाले अंडर सेक्रेट्री लेवल के एक आईएएस औफिसर के दफ्तर में काम करता था। इसे देखते हुए अधिकारी ने एहतियातन खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।इस मामले के सामने आने के बाद राष्ट्रपति भवन में भी चौकसी बढ़ा दी गई है।कोरोना पॉज़िटिव पाई गई महिला को इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जबकि उसके पति और परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा पड़ोस के दो दूसरे घरों में रहने वाले कुल 11 लोगों को भी होम क्वारंटीन में रहने की हिदायत दे दी गयी है।

इस खुलासे के बाद परिसर में रहने वाले 125 परिवारों को होम क्वारंटीन किया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिसर में रहने वाले 125 परिवारों को क्वारनटीन किया गया है। इसमें 25 परिवार तो उसी ब्लॉक के हैं, जहां यह परिवार रहता है। इन 25 परिवारों को घर से निकलने पर मनाही है ।

बता दें कि किसी भी इलाके में कोरोना का एक भी मरीज़ पाए जाने पर पूरे इलाके के लोगों को क्वारंटीन करना पड़ रहा है। 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद भी मामले में इजाफा हो रहा हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top