अफगानिस्तान में तालिबान-माया, रूबी और बॉबी तालिबान से बचकर आये

अफगानिस्तान में तालिबान-माया, रूबी और बॉबी तालिबान से बचकर आये

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में हुए तख्तापलट के बाद तालिबान ने देश को अपने कब्जे में ले लिया है। अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से जाने के कुछ दिनों बाद ही अब देश तालिबान के कब्जे में पहुंच गया है। तख्तापलट के बाद दुनिया भर के तमाम लोग अफगानिस्तान को छोड़कर भाग रहे हैं। भारत की ओर से भी काबुल स्थित दूतावास से अपने राजदूत और अन्य कर्मचारियों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है। इस बीच दूतावास में तैनात माया, रूबी और बॉबी नाम के तीन खोजी कुत्ते भी वापिस भारत लाए गए हैं।

दरअसल भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा जब मंगलवार को भारतीय दल के सदस्यों को वापिस भारत लाया गया तो उस दल में बॉबी, रूबी और माया नाम के तीन खोजी कुत्ते भी शामिल रहे। फिलहाल भारत लाए गए इन तीन खोजी कुत्तों को आइटीबीपी के छांवला कैंप में रखा गया है। कमांडो की टुकड़ी के साथ माया, रूबी और बॉबी गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना अड्डे पर उतरे थे। यह तीनों भारतीय दूतावास की सुरक्षा में तैनात थे और उन्होंने कई मर्तबा वहां पर सुरक्षा अधिकारियों की सहायता भी की थी। रिपोर्ट के अनुसार माया, रूबी और बॉबी ने कई बार काबुल स्थित भारतीय दूतावास के पास छिपाकर रखे गए विस्फोटक को सूंघकर पहचान की और दूतावास के भारतीय कर्मचारियों तथा अफगान कर्मचारियों की सहायता की है। इन तीनों कुत्तों को हरियाणा के पंचकुला में स्थित डॉग ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षित किया गया है। आईटीबीपी के अनुसार तीनों खोजी कुत्ते जब भारतीय जमीन पर पहुंचे तो वह काफी खुश नजर आ रहे थे।

epmty
epmty
Top