मेधावी अल्पसंखयक बच्चियों के लिए Scholarship हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू

मेधावी अल्पसंखयक बच्चियों के लिए Scholarship हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू

गाजियाबादमौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन प्रत्येक वर्ष 6 अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मेधावी बच्चियों को छात्रवृत्तियाँ प्रदान करता है।

इस साल भी फांउडेशन ने बेगम हज़रत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत कमजोर वर्ग की कक्षा नौ से बारहवीं में पढ़ने वाली मेधावी अल्पसंख्यक बच्चियों से ( जिसमें मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, पारसी व जैन शामिल है ) छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन माँगे हैं ।


सरदार एस पी सिंह सदस्य मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन


यह जानकारी देते हुए फांउडेशन के सदस्य सरदार एस पी सिंह ने बताया कि तीन अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री व फांउडेशन के अध्यक्ष मुख़्तार अब्बास नकवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का फ़ैसला लिया गया था।

सरदार एस पी सिंह ने बताया कि कक्षा नौ व दस की पात्र बच्चियो को पॉच हज़ार वार्षिक व ग्यारह व बारहवीं की पात्र बच्चियों को छह हज़ार वार्षिक छात्रवृत्ति सीधे आवेदक के बैंक खाते में जमा होगी। इसके लिये बच्चियों ने पिछली कक्षा में कम से कम 50% अंक या समकक्ष ग्रेड हासिल किया हो तथा छात्रा के माता-पिता/ अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय दो लाख रुपये से अधिक नहीं हो। इसके लिये छात्राओं को एमएईएफ (MAEF) की वेबसाइट www.maef.nic.in पर जाकर योजना की पूरी जानकारी के साथ स्कूल सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड कर अपने शिक्षण संस्थान प्रमुख से आवश्यक दस्तावेज सत्यापित कराकर 31 अक्तूबर से पूर्व उनकी स्कैन कापी वेबसाइट पर अपलोड करना चाहिए। आवेदन पत्रों की जाँच के बाद पात्र मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है ।

सरदार एस पी सिंह ने सभी शिक्षण संस्थानों से इस कार्य के लिये ज़्यादा से ज़्यादा पात्र बच्चियों को प्रोत्साहित करने व आवेदन में सहयोग करने की अपील भी की है ।

epmty
epmty
Top