केन्द्रीय गृहमंत्री से एस.एस.ए. के अंतर्गत अभ्यासरत गुजरात के 38 दिव्यांग बच्चों ने मुलाकात की

नई दिल्ली। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत गुजरात के आईईडी विभाग के गांधीनगर जिले के कलोल तहसील की सरकारी प्राथमिकशाला में अभ्यास कर रहे 38 दिव्यांग बच्चों ने केन्द्रीय गृहमंत्री, अमित शाह से आज नई दिल्ली में मुलाकात की। इनके साथ विशेष शिक्षक और माता-पिता भी उपस्थित थे। इस मुलाक़ात के पश्चात बच्चों ने संसद भवन का भ्रमण किया ।
इन बच्चों को गुजरात से पहली बार हवाई जहाज़ से दिल्ली प्रवास करवाया गया। इस प्रवास में गुजरात टूरिज़म का भी सहयोग प्राप्त हुआ है।
इन दिव्यांग बच्चों द्वारा राखी के त्योहार पर बनायी गई राखियां और दीपावली के समय रंग-बिरंगी कलाकृतियों से सुसज्जित दियों को विक्रयकर एकत्र की गई राशि में से जो राशि शेष थी उससे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Next Story
epmty
epmty