पीएम की दरियादिली- मासूम की जिंदगी के लिए 6 करोड़ का टैक्स माफ

पीएम की दरियादिली- मासूम की जिंदगी के लिए 6 करोड़ का टैक्स माफ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जहां देश में अपने सख्त फैसलों के लिए जानते हैं, वहीं यदि बात मासूम की जिंदगी की हो, तो वे कितने दरियादिल हैं, इसका अनूठा उदाहरण उन्होंने पेश किया है। मासूम की जिंदगी बचाने के लिए अमेरिका से आने वाले 16 करोड़ के इंजैक्शन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 करोड़ का टैक्स माफ किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जो रात-दिन देश के विकास के लिए सोचते हैं। उनके नेतृत्व में देश दिन दूनी रात चौगनी तरक्की कर रहा है। वहीं प्रधानमंत्री अपने कड़े फैसलों के लिए भी जाने जाते हैं। देश हित में अगर सख्त कदम भी लेने पड़े, तो वे बिना हिचकिचाये कड़े कदम उठाते हैं। नोटबंदी अब तक का सबसे कड़ा नियम है जो कि प्रधानमंत्री द्वारा उठाया गया है। वहीं इससे इतर, वे कितने दरियादिल हैं, इसकी बानगी भी देखने को मिली। प्रधानमंत्री ने कुछ ऐसा किया, जिससे कि उनका सम्मान देशवासियों की नजर में और अधिक हो गया।



हुआ यूं कि 5 माह की नन्ही बच्ची तीरा कामत मुम्बई के एक हाॅस्पिटल में भर्ती है। वह स्पाईनल मस्कुलर एट्रोफी टाईप 1 नामक बीमारी से पीड़ित है। उसके एक तरफ के फेफड़ों ने कार्य करना बंद कर दिया है। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। उसे जिन इंजैक्शनों की जरूरत हैं, उनकी कीमत 16 करोड़ रुपये है और उन्हें अमेरिका से मंगाया जाता है। इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी। नरेन्द्र मोदी ने मासूम की जान बचाने के लिए अपनी दरियादिली दिखाते हुए उक्त चिट्ठी पर संज्ञान लिया और तुरंत फैसला लेते हुए उक्त इंजैक्शनों पर लगने वाले 6 करोड़ रुपये के टैक्स को माफ कर दिया। प्रधानमंत्री के टैक्स माफ करने पर तीरा की मां प्रियंका और पिता मिहिर कामत ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है। अभिभावकों ने क्राउडफंडिंग के जरिए 14.92 करोड़ रुपये भी जुटाये हैं, जिसके चलते अब तीरा का अच्छा इलाज हो सकेगा।

epmty
epmty
Top