PM मोदी ने कहा राज्य सरकार लॉकडाउन से बचें

PM मोदी ने कहा राज्य सरकार लॉकडाउन से बचें

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देश की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों नमस्कार- कोरोना के खिलाफ देश आज फिर एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है।

उन्होंने जनता से अपील की है कि बिना काम कोई घर से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा प्रचार माध्यमों से भी मेरी प्रार्थना है कि ऐसी संकट की घड़ी में वे लोगों को सतर्क एवं जागरूक करने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं वह उसे और बढ़ाएं । इसके साथ ही यह भी प्रयास करें कि डर का माहौल ना बने ,लोग अफवाह ना फैलाएं । उन्होंने कहा कि हमें आज की स्थिति में देश को लॉकडाउन से बचाना है। उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार से अनुरोध करूंगा कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करें । लॉकडाउन से बचें एंव माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाएं। हम आर्थिक स्थिति के साथ-साथ देशवासियों की सेहत का भी ध्यान रखें । उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि का आखरी दिन है, कल रामनवमी है, कल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मदिन पर कोरोना के काल में कोरोना से बचने के उपाय हैं, उनका पालन शत-प्रतिशत करेंगे। उन्होंने कहा कि दवाई भी - कढ़ाई भी इस मंत्र को कभी भी भूलना नहीं है, यह मंत्र जरूरी है। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने का भी आज सातवां दिन है । रमजान हमें धैर्य, आत्मसंयम एवं अनुशासन की सीख देता है। कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए अनुशासन की उतनी ही जरूरत है। उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि जब जरूरी हो तभी बाहर निकले । कोविड अनुशासन का पूरी तरह पालन करें। मेरा सभी से आग्रह है कि आपके साहस एवं अनुशासन के साथ आज जो परिस्थितियां हैं । उन्हें बदलने में देश कोई कसर नहीं छोड़ेगा । आप स्वस्थ रहें आपका परिवार स्वस्थ रहे, इसी कामना के साथ में अपनी बात समाप्त करता हूं।

epmty
epmty
Top