मोटेरा बना इतिहास- मोदी बना विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम

मोटेरा बना इतिहास- मोदी बना विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम

अहमदाबाद। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम होने का खिताब पाए ग्राउंड का नाम मोटेरा अब इतिहास बन चुका है। गुजरात के मोटेरा स्टेडियम को अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा।

बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम का गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री की मौजूदगी में उदघाटन किया। नए बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर क्रिकेट मुकाबले की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे गुलाबी गेंद टेस्ट से हुई है। बुधवार से आरंभ हुआ क्रिकेट मैच दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच है। नए स्टेडियम पर शुरू हुआ तीसरा मैच भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। नरेंद्र क्रिकेट स्टेडियम की कई दिलचस्प विशेषताएं हैं। नया बना स्टेडियम पुराने वाले स्टेडियम से कहीं अधिक आधुनिकता लिए हुए हैं। पहले इस स्टेडियम कि दर्शक क्षमता 56000 थी, लेकिन अब इस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख दस हजार क्रिकेट प्रशंसक एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे।

बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जो 63 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है। इस स्टेडियम में लगभग 76 एसी कारपोरेट बाॅक्स बने हैं। इतना ही नहीं इस मैदान पर पिचों की कुल संख्या 11 है जो दुनिया के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम के मुकाबले सबसे ज्यादा है। गृह मंत्री अमित शाह ने नए बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम से जुड़े अनछुए पहलुओं को उजागर करते हुए बताया कि यह स्टेडियम 25 फुटबॉल मैच के स्टेडियम जितना बड़ा है, जिसमें खिलाड़ियों और कोचों के रहने की व्यवस्था की गई है। दुनिया भर के आधुनिक उपकरणों से इस स्टेडियम को सुसज्जित किया गया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तकरीबन 3000 बच्चों और 250 अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचों के रहने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि नए बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सभी खेलों और खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है।

epmty
epmty
Top