मोदी सरकार का सस्ता सोना खरीदने की आज आखिरी तारीख

मोदी सरकार का सस्ता सोना खरीदने की आज आखिरी तारीख

नई दिल्ली। सोने में निवेश की सरकारी योजदना सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के दूसरे चरण में निवेश करने की सीमा आज खत्म हो जायेगी। सोवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 8 जुलाई को आरम्भ की गयी थी।

सोना पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने के ऐलान के बाद सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई

बता दें कि आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोना पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने के ऐलान के बाद सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद केन्द्र सरकार ने 8 जुलाई को सोने में निवेश की सरकारी योजना सोवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना शुरू करके सस्ते में सोना खरीदने का मौका दिया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड बैंकों, डाकघरों, एनएसई और बीएसई के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए खरीद सकते हैं। ये बॉन्ड बैंकों से ऑनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं। इसके बाद बॉन्ड खरीदने का अगला यानी तीसरा चरण 5 अगस्त और चैथा चरण 9 सिंतबर को खुलेगा।

सोवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत 3443 रुपये प्रति ग्राम के भाव से खरीदा जा सकता है

सोने की दर की बात करें तो आज सोने का बाजार भाव 3487 रुपये प्रति ग्राम है, लेकिन वही सोना सोवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत 3443 रुपये प्रति ग्राम के भाव से खरीदा जा सकता है, इसमें डिजिटल मोड से पेमेंट करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी मिलेगी। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है

जानकारों के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है।

Next Story
epmty
epmty
Top