सरकार ने OTT और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए बनाए सख्त नियम

सरकार ने OTT और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए बनाए सख्त नियम

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही फिल्मों में धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसे आरोप निरंतर लग रहे थे। जिसको लेकर कई बार सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया गया। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब तक का सरकार का नियंत्रण नहीं था। गत 2 माह पूर्व ओटीटी प्लेटफॉर्म और वेब पोर्टल को सरकार ने अपने अधीन कर लिया था और उनके लिए नए नियम और कानून बनाने का फैसला लिया था। ओटीटी प्लेटफार्म धार्मिक संगठन संतुष्ट नहीं आ रहे थे, जिसको लेकर निरंतर शिकायतें आ रही थी कि सरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी एक सेंसर नियुक्त करें। ओटीटी का मुद्दा संसद में 12 फरवरी को भाजपा सांसदों ने भी उठाया था। सांसदों ने ओटीटी प्लेटफार्म पर सेंसर बनाने की मांग की थी, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत ना हो।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्म में अक्षरा अपने भद्दी भद्दी गालियां,हिंसात्मक वीडियो परोसी जा रही थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचे बवाल को लेकर सरकार ने फैसला आज लेते हुए नई मीडिया पॉलिसी लागू की है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए लागू होगी। जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावेडकर ने दी है।

निम्न नियमो को फॉलो करना होगा सोशल मीडिया की सभी कंपनी को

--इनमें दो तरह की कैटेगरी होगी जो सोशल मीडिया इंटरमीडियरी और सिग्निफिकेंट सोशल मीडिया इंटरमीडियरी।

--24 घंटे में शिकायत दर्ज होगी और शिकायत का निस्तारण 14 दिन के अंदर निपटाना होगा।

--अगर यूजर्स खासकर महिलाओं के सम्मान से अगर खिलवाड़ हुई तो 24 घंटे में कंटेंट को हर हालत में हटाना होगा।

--24 घंटे कानूनी निगरानी में रहेंगे सभी कंटेंट सभी के ऊपर एक नोडल कंटेंट व्यक्ति रखना होगा जो कानूनी एजेंसियों के संपर्क में रहेगा दिन रात।

--हर महीने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पास वेरिफिकेशन की व्यवस्था होनी चाहिए।

--हर सोशल मीडिया कंपनी का भारत में एक पता होना चाहिए जहां पर हर कोई संपर्क कर सकें।

--सोशल मीडिया के लिए आज से ही नियम लागू हो जाएगा सिग्निफिकेंट सोशल मीडिया और इंटरमीडियरी को 3 महीने का वक्त मिल गया है।

--दर्शकों की उम्र के हिसाब से कंटेंट के वर्ग निर्धारित किए जाएंगे ताकि उम्र के हिसाब से आपको ओटीटी का कंटेंट प्राप्त हो सके।

ओटीटी प्लेटफॉर्म में कंटेंट के लिए पांच कैटेगरी बनाई गई है:-

U, U/A 7+, U/A 13+, U/A 16+, और A कैटेगरी।

epmty
epmty
Top