रसोई का बिगड़ा बजट पर नहीं बढ़ेंगे गैस के दाम

रसोई का बिगड़ा बजट पर नहीं बढ़ेंगे गैस के दाम

नई दिल्ली। रोजमर्रा के अधिक इस्तेमाल में आने वाली कई वस्तुओं के दाम आसमान छूने से लोगों का रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है, किंतु थोड़ी राहत यह है कि रसोई गैस के दाम नवंबर में फिर नहीं बढ़े हैं।

इंडियन आयल समेत किसी भी सरकारी तेल कंपनियों ने नवंबर में 14.2 किलोग्राम सब्सिडी एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया है।

कंपनियों ने 19 किलो के वाणिज्यिक इस्तेमाल में काम आने वाले सिलेंडर की कीमत में चारों बड़े महानगरों में 78 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

सरकारी तेल कंपनियों ने आखिरी बार 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत जुलाई महीने में चार रुपये बढ़ोई थी।

दिल्ली में 14.2 किलो वाला सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 594 रुपये का ही रहेगा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में भी इसकी कीमत इतनी है जबकि चारों बड़े महानगरों में कोलकाता में यह सर्वाधिक 620.50 रुपये है।

14.2 किलोग्राम के घरेलू इस्तेमाल वाले सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत नवंबर माह के लिये निम्न हैं--

दिल्ली 594.00

कोलकाता 620.50

मुंबई 594.00

चेन्नई 610.00

19 किलोग्राम वाले वाणिज्यक इस्तेमाल वाले सिलेंडर की नवंबर माह के लिये कीमत---

दिल्ली 1241.50

कोलकाता 1296.00

मुंबई 1189.50

चेन्नई 1354.00

epmty
epmty
Top