पटाखे प्रतिबंध के बाद भी हो गया धुआं-धुआं,गंभीर श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण का स्तर

पटाखे प्रतिबंध के बाद भी हो गया धुआं-धुआं,गंभीर श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण का स्तर

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मनाही के बावजूद दिवाली पर जमकर पटाखे फोड़े गए। इसकी वजह से प्रदूषण में जबरदस्त इजाफा हुआ है। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया हैवायु प्रदूषण के कारण ज्यादातर क्षेत्रों में धुंध छा गई है। इसकी वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़े के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली के आइटमीओ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 461 दर्ज किया गया।


मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में प्रदूषण में वृद्धि हुई है। यहां पर भी हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है।


दिल्ली सरकार व एनजीटी द्वारा पटासों के फोड़ने पर लगाए गए प्रतिबंध दीपावली पर यमुनाप में स्मं-स्मं हो गए हैं। शाम से शुरू हुई आतिशबाजी रात तक जारी रही। यमुनाप में ऐसा कोई इलाका नहीं बचा जहां आतिशबाजी न हुई हो। आकाश में प्रदूषण छाया रहा। पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। सड़क से लेकर पार्क व घरों की छतों पर जमकर पटाखे फोड़े गए। बहुत से लोगों ने सिर्फ यह सोचकर पटाखे फोड़े की सिर्फ दीवाली पर ही प्रतिबंध क्यों लगाया जाता है। दीवाली से पहले चोरी छिपे जमकर पटाखों की बिक्री हुई। प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में काफी समस्या हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी कोरोनाटेन्स को उठानी पड़ी। धुएं से बचने के लिए बहुत से लोगों ने शाम से अपने घर के दरवाजे व खिड़कियां बंद कर ली थी।


epmty
epmty
Top