पीएम मोदी को मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी 14 सितम्बर से

पीएम मोदी को मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी 14 सितम्बर से

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विभिन्न अवसरों पर मिले 2700 से भी अधिक उपहारों की ऑनलाइन नीलामी 14 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक की जायेगी। उपहार की न्यूनतम कीमत 200 रूपये तथा अधिकतम कीमत 2.5 लाख रूपये रखी गयी है। इससे पूर्व चालू वर्ष की जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1800 से अधिक उपहारों को ऑनलाइन नीलामी के जरिये बेचा गया था।


केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि इस साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1800 से अधिक उपहारों को ऑनलाइन नीलामी के जरिये बेचा गया था। उन्होंने बताया कि जनवरी में 15 दिनों तक चली इस नीलामी में सभी उपहार नीलाम हो गए थे और इस नीलामी से मिली दस लाख की धनराशि को केंद्र सरकार के स्वच्छ गंगा अभियान के तहत नमामि गंगे परियोजना को दान में दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस बार भी नीलामी से प्राप्त धनराशि को नमामि गंगे योजना के लिए दिया जाएगा।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये उपहार देश-विदेश में उनके दौरों और कार्यक्रमों के दौरान मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी उनको मिले उपहारों की नीलामी की गई थी और उससे प्राप्त धन को बालिकाओं की शिक्षा के लिए दे दिया गया था।


जानकारों की मानें तो प्रधानमंत्री को मिले उपहारों को खरीदने को लोगों में क्रेज तो रहता ही है। इस बहाने लोगों के पास ऐतिहासिक चीज जैसी कोई वस्तु होने का आभास होता है, साथ ही इससे देश की सेवा की करने का अच्छा अवसर भी प्रदान करता है, क्योंकि इससे प्राप्त धनराशि को देश की भलाई के काम में ही लगाया जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top