फिर चौंका सकता है रूस, दूसरा टीका लाने की तैयारी

फिर चौंका सकता है रूस, दूसरा टीका लाने की तैयारी

मॉस्को। दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन तैयार करने के बाद अब रूस अगले महीने दुनिया को फिर से चौंकाने की तैयारी में है। रूस में दूसरी कोरोना वैक्सीन को लेकर अगले महीने यानि सितंबर तक बड़ी खबर आ सकती है। एक जानकारी के मुताबिक, रूस अपनी दूसरी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अगले महीने तक पूरा कर लेगा। यह वैक्सीन रूस के वेक्टर स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी द्वारा विकसित की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कोरोना वैक्सीन मनुष्यों में शुरुआती परीक्षणों में काफी सुरक्षित बताई जा रही है। यह वैक्सीन, रूस की पहली कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी से अलग है जिसे पहले ही देश ने मान्यता देकर उसे रजिस्टर करा दिया है। उपभोक्ता अधिकार संरक्षण और मानव कल्याण पर निगरानी के लिए रूस की संघीय सेवा ने कहा कि दूसरी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले वालंटियर्स में फिलहाल कोई भी दुष्प्रभाव दिखाई नहीं दिया है।

एजेंसी ने कहा कि दूसरी वैक्सीन एपिवाकोरोना का इंसानों पर परीक्षण (क्लीनिकल ट्रायल) सितंबर तक पूरा हो जाएगा। हेल्थ एजेंसी के मुताबिक, सभी वालंटियर्स अच्छा महसूस कर रहे हैं। आज तक 57 वालंटियर्स को इस वैक्सीन को टीका दिया गया बै जबकि 43 को प्लेसबो दिया गया है।


epmty
epmty
Top