राष्ट्रीय ध्वज के साथ श्रीनगर सचिवालय पर फहराये जाने वाला जम्मू कश्मीर का झंडा हटा

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद श्रीनगर सचिवालय से जम्मू-कश्मीर का झंडा हटा दिया गया है।अब वहां राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा रहा है.श्रीनगर के सचिवालय में भारत का गर्व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराने का यह गौरान्वित करने वाला क्षण इतिहास के पृष्ठों पर लिखा जा चुका है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक देश एक ध्वज की उपलब्धि हासिल हो गयी है।
राष्ट्रीय ध्वज के साथ प्रदेश सचिवालय पर फहराये जाने वाले जम्मू कश्मीर के झंडे को यहां रविवार को हटा लिया गया है।
गुजिस्ता चंद हफ्ता पहले केंद्र सरकार ने संविधान के धारा 370 के तहत जम्मू कश्मीर को मिले खास दर्जे को वापस ले लिया था । धारा 370 के तहत जम्मू कश्मीर को अपना झंडा रखने की इजाजत थी।
जम्मू कश्मीर के झंडे को तिरंगे झंडे के साथ रोजाना सचिवालय पर फहराया जाता था । जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांटने वाला कानून प्रभाव में आने के बाद जम्मू कश्मीर के झंडे को हटाया जाना था राज्य के झंडे को अन्य इमारतों से भी हटाया जाएगा।
सेंट्रल गवर्नमेंट ने पांच अगस्त को संविधान के धारा 370 के प्रोविजन को खत्म कर दिया था जो कि जम्मू कश्मीर राज्य को रिहायशी और सरकारी नौकरियों के लिए खास दर्जा देता था। पार्लियामेंट ने इस सिलसिले में प्रपोजल को मंजूर किया और राज्य को दो यूनियन टेरिटरी स्टेट में बांटने का बिल भी पास कर दिया था।नौ अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन कानून 2019 को मंजूरी दे दी जो कि राज्य को दो यूनियन टेरिटरी स्टेट में बांटता है और यह 31 अक्टूबर को वजूद में आ जाएगा।
Next Story
epmty
epmty