छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया, बड़ी तादाद में हथियार बरामद

रायपुर । छत्तीसगढ़ के जिला राजनांदगांव में शनिवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप और छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान सात नक्सलियों को मार गिराया है।
छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डीएम अवस्थी ने ने बताया कि शनिवार सुबह करीब छह बजे बाघ नदी पुलिस थाने के अंतर्गत सीतागोटा गांव के जंगल में उस वक्त मुठभेड़ हुई जब डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप और छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स की टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए जा रही थी।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को भी बरामद कर लिया गया है. मौके से भारी तादाद में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों महाराष्ट्र सरहद से सटे राजनांदगांव जिले में शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाड़ियों में नक्सलियों की मौजूदगी की इंफोर्मेशन मिली थी, जिसके बाद डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप और छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।इस दौरान खुद को घिरा देख नक्सलियों ने आर्म फोर्स पर फायरिंग कर दी. आर्म फोर्स ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और सात नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है.
आर्म फोर्स को नक्सलियों के पास से AK47 और 303 राइफल, 12 बोर बंदूक, सिंगल शॉट राइफल और अन्य गोला बारूद मिले हैं ।
Next Story
epmty
epmty